Today Breaking News

गाजीपुर: रेलवे फाटक बंद करने से ग्रामीणों ने रोका

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर खानपुर सिधौना स्थित रेलवे फाटक को स्थाई रूप से बंद करने मंगलवार की सुबह आए रेलकर्मियों को बाजारवासियों व ग्रामीणों के विरोध के चलते बैरंग लौटना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे लाइन पार करने के लिए बनाया गया अंडरपास सही नहीं है, इससे आवागमन में परेशानी होगी।

सुबह सीनियर सेक्शन इंजीनियर वाराणसी संजय सेठ के नेतृत्व में सेक्शन इंजीनियर सिटी पीके वर्मा व सेक्शन इंजीनियर जितेंद्र यादव के साथ आधा दर्जन रेलकर्मी रेलवे गेट पर पहुंचे। क्रासिग पर लगे बूम को स्थाई रूप से बंदकर क्रासिग के दोनों किनारों पर गड्ढा खोदकर यातायात अवरुद्ध करने का प्रयास किया। गेट बंद होने का पता चलते दर्जनों दुकानदारों सहित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर काम रोकवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि वैकल्पिक मार्ग के लिए बनाए गए अंडरपास में हमेशा पानी भरा रहता है। 


प्रकाशहीन, असंतुलित व ऊंचाई मात्र चार मीटर होने के कारण अंडरपास से बड़ी गाड़ियों सहित ट्रैक्टर, स्कूल बस, रोडवेज बस सहित आजमगढ़ व जौनपुर के लिए जाने वाली बसों के आवागमन में भारी कठिनाई होगी। सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश उर्फ राय साहब, चंद्रपति यादव, दयाशंकर सिंह, प्रभु गुप्ता, प्रवेश गुरु, दीना यादव, अनुराग सिंह, अरविद गुप्ता आदि ने पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल प्रबंधक के नाम से पत्र लिखकर आए हुए अधिकारियों को दिया और गेट बंद करने का कार्य रोक दिया। मांग किया कि आधे-अधूरे बने अंडरपास को पूर्णरूप से बनाने व ऊंचाई बढ़ाने के बाद ही इस रेलवे फाटक को बंद किया जाए।

'