Today Breaking News

गाजीपुर: पेट्रोलिग के दौरान सतर्कता के दिए गए टिप्स

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर स्थानीय रेल पथ निरीक्षक कार्यालय में सोमवार को शीतकालीन पेट्रोलिग सेमिनार हुआ। इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को रेल पटरी पर पेट्रोलिग के दौरान सतर्कता, तत्परता तथा सुरक्षा के विषय में बताया गया।  मंडल अभियंता तृतीय एके गुप्ता ने कहा कि पेट्रोलिग के दौरान पेट्रोलमैन को सतर्क होकर कार्य करने की जरूरत है। ठंड के दिनों में सिकुड़न होने से रेल पटरी टूट जाती है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

कहा कि पेट्रोलमैन को रेल पटरी के पेट्रोलिग के दौरान अगर रेल पटरी टूटी हुई मिले तो सर्वप्रथम 600 मीटर पहले पटाखा लगाए फिर लाल झंडी दिखाकर आ रही ट्रेन को रोक कर टूटे हुए स्थान पर क्लैंप बांधकर इसकी सूचना नजदीकी स्टेशन के स्टेशन मास्टर तथा विभागीय अधिकारियों को दें। अगर रेल पटरी कम टूटी है तो उस स्थान पर क्लैंप बांधकर मरम्मत करेंगे लेकिन अगर 25 मिलीमीटर से अधिक रेल पटरी टूटने से गैप  हो गया है तो उस गैप में क्लोजर डालकर दुरुस्त करेंगे। 

चेताया कि अगर कार्य  के दौरान कोई भी कर्मचारी नशा का सेवन करते हुए पकड़ा गया तो वह नौकरी से भी हाथ धो सकता है। बक्सर के सहायक अभियंता हंसराज, रेल पथ निरीक्षक अखिलेश्वर प्रसाद, स्टेशन अधीक्षक नफीस खान, रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक प्रभारी राकेश कुमार, यातायात निरीक्षक संजय कुमार, सहायक रेल पथ निरीक्षक निर्मल कुमार, बक्सर के कार्य निरीक्षक एके तिवारी आदि थे।

'