गाजीपुर: कृषि निवेश केंद्र में पानी लगने से परेशानी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मनिहारी राजकीय कृषि निवेश केंद्र हंसराजपुर परिसर में पानी जमा होने से किसानों को बीज लेने में परेशानी हो रही है। बाजार के एक मिष्ठान भंडार से छेना का पानी नाली में बहाया जाता है। नाली जाम होने के कारण पानी केंद्र परिसर में जमा हो गया है। अगल-बगल के दुकानदारों ने कई बार तहसील दिवस पर शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, डा. सुरेंद्र यादव, रामदुलार गुप्ता ने बताया कि छेना का पानी सड़ने से दुर्गंध फैल रही है। इससे संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है। राजकीय कृषि निवेश केंद्र के प्रभारी रामकेवल यादव ने बताया कि उच्चाधिकारियों से शिकायत के बावजूद अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।