Today Breaking News

गाजीपुर: सैदपुर बाजार में लोगों का आवागमन दूभर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर स्थानीय नगर के मुख्य बाजार में इस समय सीवर पाइप लाइन बिछाए जाने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश ने लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं। सड़क पर गीली मिट्टी के चलते फिसलन होने से लोग आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। नागरिकों ने सीवर निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की है।


नगर के मुख्य बाजार में जलनिकासी की समस्या काफी दिनों से चल रही है। इस समस्या के निराकरण के लिए 1000 एमएम का सीवर पाइप लाइन बिछाने व पिच सड़क निर्माण के लिए चौदहवां वित्त से करीब 20 दिन पहले शुरू हुआ। एनएच-29 से पक्का घाट तक सीवर डाला जाना है। करीब एक किमी दूरी तक मुख्य बाजार में सीवर डालने के लिए खुदाई शुरू हुई। उत्तर तरफ से कार्य शुरू हुआ। सड़क की खोदाई कर पाइप लाइन डालने के बाद आम जनता की सहूलियत के लिए वहां पाटकर आगे खोदाई की जा रही है। इस बीच बारिश होने से स्थिति बदतर हो गई। पाटी गई सड़क पर मिट्टियों का ढूहा बन गया है। राजकुमार वर्मा की दुकान से नगर पंचायत कार्यालय तक सीवर डालकर मिट्टी पाट दी गई है। अब बारिश होने से फिसलन व कीचड़ है। इससे लोगों की दुकानदारी पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। ग्राहक बाजार में आने से परहेज कर रहे हैं। दुकानदार दुकानें खोल व बंद कर रहे हैं लेकिन ग्राहक नदारद हैं। नागरिकों ने सीवर निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा कराकर सड़क का नवनिर्माण भी अविलंब कराने की मांग की है। 


निरंतर चल रहा है कार्य
सीवर डालने का कार्य निरंतर चल रहा है। मुख्य बाजार का कार्य होने के कारण ठेकेदार को निर्देश दिया गया है कि शीघ्र कार्य को पूर्ण करें। सीवर डालने के बाद कुछ दिनों तक मिट्टी पटाई के बाद पिच का कार्य शुरू होगा।- संतोष मिश्र, अधिशासी अधिकारी, सैदपुर।

'