Today Breaking News

गाजीपुर: अतिक्रमण व जाम से आवागमन मुश्किल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर के यूसुफपुर बाजार में अतिक्रमण व जाम के चलते आवागमन मुश्किल हो गया है। जाम के चलते लोग यूसुफपुर बाजार में जाने से परहेज करने लगे हैं। नगर के तहसील मुख्य सड़क पर स्टेट बैंक से लेकर दाउदपुर मोड़ तक सड़क की दोनों पटरियों पर दुकान लगाकर घेर लिया गया है। वहीं गोलबंर से बाजार जाने वाली सड़क पर पटरियों के साथ-साथ सड़क पर भी दुकानदार व ठेले वाले कब्जा जमाए हुए हैं।

अतिक्रमण के चलते बाजार में चार पहिया या दो पहिया वाहनों के आवागमन पर तुरंत जाम की समस्या खड़ी हो जा रही है। अब हालत है कि अधिकतर लोग बड़ा कार्यक्रम होने पर यूसुफपुर की जगह बक्सर, गाजीपुर या रसड़ा आदि जगहों पर जाकर खरीदारी कर रहे हैं। जाम व अतिक्रमण के चलते यूसुफपुर बाजार का कारोबार भी प्रभावित होने लगा है। इसको लेकर आए दिन लोग उपजिलाधिकारी या नगर पालिका अधिकारियों से शिकायत करते रह रहे हैं, बावजूद इन पर किसी तरह का असर नहीं दिख रहा। इसको लेकर लोगों को कहना है कि अगर जिलाधिकारी कुछ ठोस पहल करें तो हो सकता है नगर में अतिक्रमण की समस्या से निजात मिल सके।
'