गाजीपुर: तीन बाल श्रमिक कराए गए अवमुक्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद में बालश्रम को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश जारी किया है। इसको लेकर बुधवार को श्रम विभाग की ओर से रौजा के शेखपुरा स्थित झाडू निर्माता के यहां पर छापा मारकर तीन बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराया गया। इसमें सेवायोजकों के खिलाफ निरीक्षण टिप्पणी जारी किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशन के बाद 11 से 20 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बाल श्रम को लेकर जिलाधिकारी सख्त हो गए है। उन्होंने निर्देश जारी कर कहा कि यदि किसी भी सेवायोजक व निर्माता के यहां पर बाल श्रम करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने निर्देश पर जारी कार्रवाई में रौजा के शेखपुरा स्थित राजा ट्रेडर्स के यहां श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद व पुलिस बल की ओर से छापा मारा गया। इस कार्रवाई के दौरान वहां पर तीन बाल श्रमिकों को कार्य करते हुए पकड़ा गया। इन सभी बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराते हुए आयु प्रमाण पत्र के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय में जांच के लिए भेजा गया। जांच के बाद डाक्टर की रिपोर्ट के आधार पर इनकी उम्र सीमा तय की जाएगी। उम्र सीमा तय होने के बाद तीनों बाल श्रमिकों को उनके माता-पिता अथवा अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद ने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों से कार्य कराना दंडनीय अपराध है। जनपद के जनपदवासियों से आह्वान किया कि यदि कही भी बाल श्रम होता देखें तो श्रम विभाग में इसकी सूचना अवश्य दे। जिससे बाल श्रम को रोकर बालकों को न्याय दिलाया जा सके। एसे बाल श्रमिकों का पंजीयन नजदीक के विद्यालय में कराकर उनकों शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।