गाजीपुर: शादी में व्यस्त था परिवार, चोरों ने खंगाला घर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जंगीपुर थाना क्षेत्र के बघोल गांव में गुरुवार की रात एक घर में आयी बारात में पूरा परिवार व्यस्त था, इधर मौका देख चोरों ने पूरा खंगाल दिया। उन्होंने आठ हजार नगदी, चार लाख के बांड समेत लाखों रुपये के आभूषण व बाइक पर हाथ साफ कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
गांव निवासी सतिराम यादव की भतीजी की बारात नागतारा गांव से आई थी। घर के सभी सदस्य बारातियों के आवभगत में लगे हुए थे। वहीं घर की सभी महिलाएं जयमाल के समय वहां चली गईं। इसी का फायदा उठाकर चोर घर के पीछे की चाहरदीवारी फांदकर अंदर घुस गए व कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर आठ हजार नगदी, लाखों रुपये के आभूषण, यूबीआइ का चार लाख का बांड व दरवाजे पर खड़ी बाइक लेकर फरार हो गए। जयमाल समाप्त होने पर जब महिलाएं घर में पहुंची तो सामान बिखरा पड़ा देख उनके होश उड़ गए। जानकारी होते ही अन्य लोगों की भीड़ लग गई। इधर किसी तरह शादी का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।