Today Breaking News

गाजीपुर: अधिकारियों ने कहा, मंत्री जी! गाजीपुर में आल इज वेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राइफल क्लब में शनिवार को आयोजित जिले के प्रमुख अधिकारियों की समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कल्याणकारी योजनाओं के संचालन व कानून व्यवस्था की जानकारी ली। विभागीय अधिकारियों द्वारा उन्हें आल इज वेल बताया गया। सामूहिक विवाह में जनपद में हुई धांधली को भी अधिकारियों ने उनसे छिपा लिया। मंत्री ने हर बार की भांति आवश्यक सुझाव दिया और वापस चले गए।

पिछली बैठक के कार्यवृत्ति की चर्चा के बाद मंत्री ने विद्युत, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष्मान योजना, सौभाग्य योजना, शौचालय, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ पेयजल, खाद्य सुरक्षा, कानून व्यवस्था, नई सड़कों का निर्माण, प्रधानमंत्री फसल बीमा, आईसीडीएस, छात्रवृत्ति, पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, बेसिक शिक्षा, फसल बीमा जनपद में खाद व बीज की उपलब्धता को जाना। कानून व्यवस्था की समीक्षा में संबंधित अधिकारी ने बताया कि जनपद में दहेज हत्या, अपहरण के ज्यादातर घटनाओं का पर्दाफाश हो चुका है। शेष का भी पर शीघ्र खुलासा हो जाएगा।

लोग पहनने लगे हैं हेलमेट
यातायात माह की समीक्षा पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि माह के सफल संचालन हेतु जगह-जगह कैंप लगाया गया। नियमों का पालन कराए जाने हेतु विशेष चेकिग अभियान चलाया। इस अभियान का असर अब जनपद में दिखने लगा है। लोगों ने हेल्मेट पहनना शुरू कर दिया है। स्कूल कालेजों में भी यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई।


ताकि दिव्यांगों को भटकना न पड़े
दिव्यांगों को दिए जाने हेतु निर्धारित दिन को प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने वाले स्थान पर विकलांग पेंशन से संबंधित विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया जिससे दिव्यांगों को पेंशन के लिए भटकना न पड़े। नहरों की सिल्ट सफाई के संबंधित मे बताया गया कि कार्य प्रारंभ करा दिया गया है समय से इसका कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। छात्रवृत्ति की समीक्षा में समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सस्पेक्टेड डाटा स्कूलों को भेज दिया गया है, सही होने पर कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी।
'