Today Breaking News

गाजीपुर: पुलों की हालत जर्जर, विभाग बेफिक्र

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर उत्तर प्रदेश-बिहार को जोड़ने वाली कर्मनाशा नदी पर बना बारा व देवल पुल भी बहुत जल्द चंदौली-नौबतपुर कर्मनाशा पुल की तरह ओवरलोड की भेंट चढ़ सकता है। हालांकि इन दिनों वाहनों का परिचालन कम था लेकिन चंदौली- नौबतपुर पुल टूटने के बाद इन पुलों पर दबाव बढ़ने से इन पर भी शामत आ सकती है।

इसी वर्ष जून माह में देवल पुल के दो नंबर पीलर का स्लैब तीन इंच नीचे धंस गया था। बावजूद इसके एग्जिट माफिया इस पुल से ओवरलोड वाहनों को पार कराते रहे। यही स्थिति रही तो यह पुल भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है। जिला प्रशासन अब भी इसके प्रति लापरवाह है। बिहार से बालू लदे ओवरलोड ट्रक इन पुलों से होकर जिले की सीमा में धड़ल्ले से प्रवेश कर रहे हैं। बिहार को जोड़ने वाले जिले में तीन पुल हैं। 


जिसमें बक्सर जनपद के वीर कुंवर सिंह सेतु का स्लैब धंसने व बेयरिग खराब होने से चार वर्ष से भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर स्थित कर्मनाशा पुल की स्थिति भी बेहद दयनीय बनी हुई है। ढाई दशक पहले कर्मनाशा नदी पर बना देवल पुल ओवरलोड वाहनों की भेंट चढ़ गया है। पुल के दो नंबर पिलर का स्लैब तीन इंच नीचे धंस गया है बावजूद भारी वाहनों का परिचालन जारी है। लोगों द्वारा बताया गया कि इन पुलों से वाहनों के गुजरने पर कंपन होता है। पुल में लगा बेयरिग भी ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है। भारी वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं लगी तो कभी भी ये पुल बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं।

'