गाजीपुर: दबंगों ने घर में घुसकर महिला समेत तीन को पीटा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां कोतवाली क्षेत्र के मदनपुरा गांव में शनिवार को दबंगों ने घर में घुसकर महिला समेत तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्जकर आरोपितों को धर-दबोचा।
मदनपुरा गांव निवासी पीड़िता फेकनी देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि सुबह आठ बजे घर से कोचिग के लिए जा रही घर की किशोरी के ऊपर पड़ोस के ही युवक फब्बि्तयां कसने लगे। किशोरी द्वारा शोर मचाने जब घर के सदस्य पहुंचकर इसका विरोध किए तो युवकों ने मारपीट शुरू कर दिया। इस घटना में फेकनी देवी, अजित पटेल व लल्लन पटेल चोटिल हो गए। कोतवाल विमल मिश्रा ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर पांच को धर-दबोचा गया है।