गाजीपुर: पंचतत्व में विलीन हुआ जवान का पार्थिव शरीर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सादात जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से काल कवलित हुए बीएसएफ के जवान इकरा गांव निवासी बाबूलाल राम (50) का पार्थिव शरीर रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। सैदपुर के जौहरगंज स्थित श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सादात थानाध्यक्ष रविद्र भूषण मौर्य ने हमराहियों के साथ गार्ड आफ आनर दिया। शवयात्रा में शामिल ग्रामीण व संभ्रांत नागरिक भारत माता की जय का नारा लगाते हुए चल रहे थे। बीते गुरुवार को हृदय गति रुकने से जवान बाबूलाल की ड्यूटी के दौरान ही मृत्यु हो गई थी।
जवान का शव शनिवार की शाम वायुयान से बीएसएफ के कंपनी कमांडर कृपाशंकर राय के नेतृत्व में बाबतपुर एयरपोर्ट लाया गया। वहां से एनडीआरएफ के जवान शव को सड़क मार्ग से घर लेकर आए। शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। वृद्ध मां दुलेशरा देवी, पत्नी सुमित्रा, पुत्र संदीप, पुत्रियां सुजाता व शर्मिला, भाई ओमप्रकाश के करुण-क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। बेटियों को पिता के शव से लिपटकर विलाप करते देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। सैदपुर तहसील दिनेश कुमार ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सुबह शव को तिरंगे के साथ सैदपुर लाया गया। मुखाग्नि इकलौते पुत्र संदीप ने दी।