Today Breaking News

गाजीपुर: स्टाफ नर्स को मिला राष्ट्रपति रामनाथ कोविद द्वारा राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिगेल पुरस्कार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर क्षेत्र के खरौना गांव निवासी नगर स्थित राजकीय महिला अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स सुशीला देवी को उत्कृष्ट कार्य के लिए गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इंडियन नर्सिंग कौंसिल कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद द्वारा राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिगेल पुरस्कार से सम्मानित किया। राष्ट्रपति के हाथों सुशीला देवी के सम्मानित होने से उनके परिवार के लोगों व अस्पताल के कर्मचारियों में खुशी हैं। सुशीला देवी के पास 25 वर्षों का अनुभव है। वह प्रसव कराने, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के परामर्श, पीपीआईयूसीडी, गर्भनिरोधक देखभाल व अन्य परिवार नियोजन गतिविधियों में सक्रिय रहती हैं। वर्ष 2018-19 में उन्होंने 886 प्रसव व 30 पीपीआईयूसीडी करवाया। उनके कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए चिकित्सा अधीक्षक द्वारा उन्हें सराहना पत्र भी दिया गया था।
 
 '