Today Breaking News

गाजीपुर: एसपी ने शहर कोतवाली में की पड़ताल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वार्षिक निरीक्षण के क्रम में एसपी ने गाजीपुर सदर कोतवाली का निरीक्षण किया। शहर कोतवाली पहुंचे पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी ने माल खाना, शस्त्रगार में रखें शस्त्रों की रखरखाव की स्थिति, मेस व बैरक सहित रजिस्टर को जांचा। चौकीदारों को कंबल वितरण कर उन्हें सजगता और सक्रियता का मूल मंत्र दिया। पुलिस कर्मियों से संवाद कर पैनी नजर रखने की बात भी कही। शुक्रवार पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने जांच के दौरान कोतवाली के हालात जाने। निरीक्षण में सबसे पहले दफ्तर पहुंचे और रजिस्टरों का अवलोकन किया। 


रखरखाव देखेते हुए क्रम संख्या के अनुसार रजिस्टर जांचे। रजिस्टर आठ, एचएस, क्राइम रजिस्टर, एनसीआर/एफआईआर जिल्द देखी। निरीक्षण के दौरान शस्त्रागार में रखे शस्त्रों को जांच हाथ में उठाकर किया। शस्त्रों की बीच-बीच में साफ-सफाई करते रहने का निर्देश दिया। मेस में खाने की स्थिति की जानकारी लिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के माल खाना, रजिस्टर, शस्त्रागार में शस्त्रों के रख रखाव, मेस एवं बैरक इत्यादि को चेक किया गया। कोतवाल धनन्जय मिश्रा से परिसर में साफ सफाई रखने और पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
'