Today Breaking News

गाजीपुर: बिना लाइसेंस सड़कों पर चल रही बालू की दुकानें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां नगर सहित आसपास के इलाकों में बालू भंडारण का लाइसेंस लिए बिना ही बालू कारोबारी सड़कों पर ही अपनी दुकान चला रहे हैं। इससे राजस्व की भारी क्षति हो रही है लेकिन सब कुछ देखने और सुनने के बाद खनन विभाग के अधिकारी मौन साधे हुए हैं। सड़क पर बालू होने से आये दिन दुर्घटना भी हो रही है।

जमानियां सहित दिलदारनगर, भदौरा, गहमर, नगसर, रेवतीपुर में सड़कों पर ही लाल बालू की टाल दिखाई देती है। खुलेआम सड़क किनारे लाल बालू की दुकान लगने से सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है। दूसरी तरफ अतिक्रमण कर सड़कों पर करोड़ों रुपये का कारोबार फल-फूल रहा है। बालू कारोबारी बिहार से ट्रक द्वारा लाल बालू लाकर सड़कों के किनारे और किराया पर जमीन लेकर बालू डंप करा देते हैं और ट्रैक्टर-ट्राली से बालू को महंगे दामों में बेचते हैं। इससे लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है साथ ही बालू कारोबारियों का मनोबल भी बढ़ता जा रहा है। अवैध बालू के इस खेल में कारोबारी अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में नियम कानून को ताख पर रख दिये हैं जबकि खनन विभाग द्वारा बालू के भंडारण का बकायदे लाइसेंस दिया जाता है। लेकिन यहां तो कारोबारियों बगैर लाइसेंस की ही अपना कारोबार चला रहे हैं।

नगर के ठेला वालों पर चलता है प्रशासन का डंडा
नगरों में  पुलिस प्रशासन का गरीब रिक्शा, ठेला व फुटकर दुकानदारों पर अक्सर अतिक्रमण का डंडा चलता है और इन्हें अतिक्रमण संबंधित धाराओं में नोटिस भी थमा दी जाती है कितु सड़क किनारे नियमित अतिक्रमण करने वाले बड़े बालू कारोबारियों को लेकर प्रशासनिक अमला नरम रवैया अपनाता है। इससे लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।

20 लोगों को दी जा चुकी है नोटिस
खनन निरीक्षक जितेश कुमार ने बताया कि सड़क किनारे बिना लाइसेंस बालू रखने वाले 20 लोगों की नोटिस दी जा चुकी है। उनको तत्काल बालू हटाने की निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सड़क किनारे बिना लाइसेंस बालू रखने वालों को बराबर निर्देश दिए जाते हैं। बताया कि फुटकर विक्रेताओं को सौ घनमीटर तक बालू रखने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है।

'