गाजीपुर: बसपा के तर्ज पर सपा भी मनायेगी डा. भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सपा-बसपा का गठबंधन भले ही टूट गया हो लेकिन समाजवादी पार्टी का बाबा भीमराव अंबेडकर से दिल लग गया है। जिसकी चर्चा पूरे राजनीतिक गलियारों में है। अब समाजवादी पार्टी बसपा के तर्ज पर भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस मनायेगी। 6 दिसंबर को समता भवन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस मनाया जायेगा। यह जानकारी उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने दी है। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधि के साथ सभी विधानसभा अध्यक्ष, फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी, नगर कमेटी, ब्लाक कमेटी के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।