Today Breaking News

गाजीपुर: यूसुफपुर में रुके गोदिया व हरिहरनाथ एक्सप्रेस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एनईआर में रेल सुविधाओं का जायजा लेने गाजीपुर पहुंचे रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव इस साल को रेलवे के लिए सबसे सुरक्षित बताया। उन्होंने दावा किया कि भारतीय रेलवे के 166 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि इस साल वर्ष 2019 में किसी भी यात्री की जान नहीं गई है। इस वित्तीय वर्ष के नौ महीने गुजरने के दौरान 2019-20 'जीरो पैसेंजर डेथ' का गवाह बना है। रेलगाड़ियों की टक्कर, ट्रेनों में आग, रेवले क्रॉसिंग और पटरी से उतरने के हादसों में 95 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है। सुरक्षा की दिशा में यह रेलवे की बहुत बड़ी उपलब्धि है। निरीक्षण के दौरान यात्री सुरक्षा और सुविधाओं के बाबत अधिकारियों को निर्देश किया। शनिवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव आड़िहार होकर गाजीपुर और यूसुफपुर से बलिया गए। 

मंडुवाडीह से सीआरबी स्पेशल से सीआरबी विनोद कुमार यादव सबसे पहले गाजीपुर के औड़िहार स्टेशन पहुंचे। ट्रेन के अंदर से ही डीआरएम समेत अन्य अधिकारियों ने सीआरबी को रेल परियोजनाओं की जानकारी दी। औड़िहार में चल रहे विस्तारीकरण और यात्री सुविधा कार्यों से अवगत कराया। वाराणसी–बलिया रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के चलते गाजीपुर स्टेशन से ट्रेन धीमी रफ्तार से गुजरी। इसके बाद सीआरबी ने युसुफपुर स्टेशन पहुंचे और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उतरकर स्टेशन का सघन निरीक्षण किया। 

रेल यात्री संघ व भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेयरमैन को पत्रक सौंपा। गोदिया एक्सप्रेस, हरिहरनाथ एक्सप्रेस का अप व डाउन ठहराव कराने, आरक्षण काउंटर को शाम चार बजे तक संचालित कराने, यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराने, स्टेशन के पश्चिम फाटक संख्या 15 सी को मुख्य सड़क से जोड़ने, स्टेशन पर प्रकाश व पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने आदि की मांग की। वाराणसी सिटी से छपरा जं. तक के सभी स्टेशन सेक्शनों एवं ब्लाक खण्डों के रेलवे ट्रैक की स्पीड लिमिट तथा उसके संरक्षा मानकों को परखा।

रेल पथ पर ब्लैंकेटिंग, आपूर्ति, फिटिंग्स,फार्मेशन के कार्य, बैलास्ट फैलाई, रेलपथ जड़ाई तथा पड़ने वाले कर्वेचरों एवं माइनर पुलों का निरीक्षण किया। उन्होंने यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई, जल निकासी एवं पेय जल बूथों का गहन निरीक्षण किया। प्रतीक्षालय, बुकिंग काउंटर,प्लेटफार्म, स्टेशन भवन के रख-रखाव की जानकारी ली। इस दौरान ट्रेन में एनईआर के जीएम महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विजय कुमार पंजियार, सांसद बलिया वीरेंद्र सिंह मस्त, भाजपा नेता वीरेंद्र राय समेत मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं मंडल के शाखाधिकारी उपस्थित थे ।

'