Today Breaking News

गाजीपुर: स्वर्ण व रजत पदक जीतकर ऋषिता व विशाल ने बढ़ाया जनपद का मान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर मध्यप्रदेश के विदिशा में आयोजित 65वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जनपद के खिलाड़ी ऋषिता राय ने स्वर्ण व विशाल कुमार ने रजत पदक जीतकर जनपद का मान बढ़ाया है। सोमवार को शाम खिलाड़ियों के वापस आने पर गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्टस आकदमी सम्मान किया गया। खिलाड़ी द्वय ने अपना अनुभव अकादमी के अन्य खिलाड़ियों के साथ साझा किया।


उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 59 किग्रा भार वर्ग में ऋषिता ने तेलंगाना, हरियाणा, विद्या भारती सीबीएसई, महाराष्ट्र व फाइनल में गोवा के खिलाड़ी को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। विशाल ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, नागालैंड, जम्मू कश्मीर व केंद्रीय विद्यालय संघटन की टीम को हरा कर रजत पदक पर कब्जा किया। कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि ऋषिता व विशाल ने प्रतियोगिता के शुरूआत से ही शानदार प्रदर्शन किया। दोनों अपने खेल रणनीति के तहत हर बाउट में अपने स्कील को बदल कर खेल रहे थे। मैनुवल के अलावा सेंसर उपकरण की तकनीक को भी भांपने में सफल हुए। यही वजह है कि प्रतियोगिता में उन्हें सफलता मिली। जानकारी दी कि ऋषिता लच्छीपुर स्थित बेनी सिंह इंटर कालेज में कक्षा 10 की छात्रा है। विशाल देवचंदपुर स्थित संत बूला इंटर कालेज में कक्षा नौ का छात्र है।

'