गाजीपुर: अंग्रेज हुक्मरानों के समय बना सैदपुर थाना बदला नजर आएगा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर अंग्रेज हुक्मरानों के समय बने सैदपुर थाना का स्वरूप दो-तीन माह बाद बदला-बदला नजर आएगा। थाना के सुंदरीकरण का कार्य कोतवाल श्यामजी यादव द्वारा जनसहयोग से शुरू करा दिया गया है। थाना के मेन गेट से लेकर भवन तक कुल तीन आधुनिक बोर्ड भी लगेंगे जो थाना की सुंदरता में चार चांद लगाएंगे।
अंग्रेजी शासनकाल के दौरान जनपद में बने अधिकांश थानों में से एक सैदपुर थाना भी है। थाना के मुख्य भवन से लेकर बगल में स्थित आरक्षी कक्ष व अन्य भवन जर्जर हो चुके हैं। वे उद्धत हो चुके दीवारों व टीनशेड के चलते यह स्थान अपनी सुंदरता खो चुका है। पखवारे भर से थाना सुंदरीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। थाना के सामने की चहारीदवारी को चार फीट अतिरिक्त ऊंचा कर दिया गया है। गेट को आकर्षक बनाने के लिए गोल पीलर डाला जा रहा है। सेकेंड गेट पर भी यह कार्य हो रहा है।
टीनशेडों को प्लास्टिक पेंट से रंगा जा रहा है। मुंशी कक्ष से लेकर कोतवाल कुर्सी तक टाइल्स लगाने के साथ ग्रेनाइट आदि लगाने का कार्य हो रहा है। पूरे भवन की पुट्टी की जा रही है ताकि पेंट उभरकर सामने आए। कंप्यूटर कक्ष को आधुनिक बनाया जा रहा है। फरयादियों को बैठने के लिए लकड़ी के मेज को हटाकर गद्देदार कुर्सी लगाई जाएगी। थाना में जगह-जगह आधुनिक लाइटें भी लगाई जाएंगी। कोतवाल ने बताया कि कार्य शुरू हो चुका है। कंप्यूटर कक्ष समेत पूरे थाना को अति सुंदर बनाने का प्रयास है। थाना परिसर में स्थित विशाल पेड़ों के नीचे टाइल्स व ग्रेनाइट से चबूतरा बनाया जाएगा। मुख्य गेट से लेकर भवन तक तीन आकर्षक बोर्ड भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रयास है कि थाना को इस कदर बनाया जाए कि रास्ते से गुजरने वाले लोगों की नजर एक पल के लिए यहां रुक जाए।
बड़ेसर थाना का भी कराया था सुंदरीकरण
कोतवाल श्यामजी यादव द्वारा थाना का सुंदरीकरण कराया जाना कोई नया काम नहीं है। इसके पहले बड़ेसर थाना का भी उन्होंने सुंदरीकरण कराया था। बड़ेसर थाना इस समय जनपद के सभी थानों में सबसे सुंदर माना जाता है। कोतवाल का मानना है कि सभी के सहयोग से कुछ अच्छा कार्य हो सके तो उसे कर देना चाहिए।