Today Breaking News

गाजीपुर: वाह रे नगरपालिका परिषद! सर्द हवाओं से ठिठुर रहे शरणार्थी, रैन बसेरों में नहीं है इंतजाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सर्दी का मौसम शुरू तो हो चुका है, लेकिन रात के समय रैन बसेरों का सहारा लेने वाले शरणार्थियों को सर्द हवाओं से ठिठुर कर ही रात बिताना पड़ रहा है। वजह अलाव तो दूर ओढ़ने व बिछाने तक की कोई व्यवस्था दूर-दूर तक नहीं है। एक-दो जगहों पर तो सिर्फ कोरम पूर्ति के लिए पुआल बिछा दिया गया है, जबकि अन्य जगह पर तो अब तक रैन बसेरा ही स्थापित नहीं हो सका है। ऐसे में सहजता से अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में संबंधित विभागों द्वारा क्या व्यवस्था की जा सकती है।

ठंड के दस्तक देने के साथ ही गाजीपुर न्यूज़ टीम ने बुधवार की रात शहर समेत विभिन्न तहसीलों में स्थापित अस्थाई रैन बसेरों की पड़ताल की। जहां नगर पालिका व नगर पंचायत समेत संबंधित विभाग की पोल खुलती नजर आई। शहर के स्टीमर घाट पर स्थापित रैन बसेरे में कोई शरणार्थियों को रुकने की कोई व्यवस्था ही नहीं थी। जबकि सैदपुर के तहसील गेट के सामने बने रैन बसेरे को बाहर से प्लास्टिक से घेरने के साथ अंदर सिर्फ पुआल डालकर छोड़ दिया गया था, लेकिन न तो उस पर चादर बिछा था और न ही ओढ़ने के लिए कंबल ही था। किसी तरह पुआल पर बैठकर रात काट रहे लखौरी व रमेश ने बताया कि ट्रेन से उतरने के बाद घर जाने के लिए बस नहीं मिली। ऐसी स्थिति में रातभर रैन बसेरे का सहारा लेना पड़ा, लेकिन यहां कोई व्यवस्था नहीं होने से रात भारी ही लग रही है। जबकि जमानियां में तो नपा की ओर से यात्री प्रतीक्षालय में रैन बसेरा बनाकर दूसरे दिन उसे उजाड़ दिया गया। इसके अलावा मुहम्मदाबाद में तो इसका दूर-दूर तक इंतजाम नहीं था।

उद्घाटन के बाद उजड़ गया रैन बसेरा
जमानियां : वाह रे नगरपालिका परिषद, शाम को फीता काटकर जिस रैन बसेरे का उद्घाटन एसडीएम के हाथों कराया,अगले दिन सुबह होते ही वहां से सबकुछ हटा दिया गया। कस्बा बाजार स्थित एसबीआई शाखा के सामने यात्री प्रतीक्षालय में बुधवार को नपा की ओर से अस्थाइ रैन बसेरा स्थापित कराने के साथ उसमें गर्म बिस्तर, रजाई व कंबल तो रखा गया, लेकिन गुरुवार की सुबह सबकुछ हटा लिया गया। लोगों का कहना है कि नगर पालिका के इस रवैए को देखकर ऐसा लगता है कि ठंड के इस मौसम में मुसाफिरों की रात कंपकपाते ही कटने वाली है।
 
 '