गाजीपुर: वनवासी बस्ती पहुंचकर जरूरमंदों में बांटे कपड़े
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर सामाजिक संस्था युवा शक्ति संघ द्वारा मंगलवार को क्षेत्र के रफीपुर गांव के वनवासी बस्ती में 400 गरीब व असहायों को पैंट, शर्ट, स्वेटर, साल, कंबल, साड़ी, टोपी, मोफलर आदि का वितरण किया गया। इस दौरान बस्ती में कपड़ा लेने के लिए जरूरतमंदों की भीड़ रही। संस्था के अध्यक्ष सुनील यादव के साथ पहुंचे 20सों सदस्यों ने जरूरतमंदों की आवश्यकता के अनुसार उन्हें पकड़े प्रदान किए।
युवा शक्ति संघ द्वारा यह चार वर्षों से ठंड में गरीबों व असहायों को उनके जरूरत के अनुसार कपड़ों का वितरण किया जाता है। अक्टूबर माह से ही संघ द्वारा जगह-जगह शिविर लगाकर पुराने कपड़ों को सक्षम लोगों से एकत्र किया जाता है। इसके बाद कपड़ों की धुलाई, सिलाई आदि कराकर दुरुस्त किया जाता है। इन कपड़ों के साथ नए शाल व कंबल भी खरीदकर वनवासी, मलीन व गरीबों के बस्तियों में पहुंचकर उन्हें वितरित किया जाता है। सुनील यादव ने कहा कि गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य है। संघ के सदस्य दो माह से कपड़ों को एकत्र कर उन्हें तैयार करने में लगे हुए थे।
अब प्रतिदिन बस्ती बस्ती पहुंचकर जरूरतमंदों को उनके आवश्यकतानुसार कपड़ों का वितरण किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनीष यादव, संघ के प्रवक्ता शमशेर सिंह, राजकुमार मिश्रा, रामअवध यादव, अभिषेक साहा, पंचदेव मौर्य, विनोद यादव, पवन यादव, राहुल यादव आदि थे।