गाजीपुर: अति पिछड़े वोटबैंक में सेंध लगाने के लिए सपा ने बिछाई शतरंज की गोटी, अखिलेश यादव व केशव मौर्या आमने-सामने
गाजीपुर न्यूज़ टीम, भाजपा के कुशवाहा सहित अति पिछड़े वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए समाजवादी पार्टी शतरंज की विसात बिछा रही है। इसके लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा के अति पिछड़ो के सबसे बड़े नेता केशव मौर्या के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पिछले कई माह से सपा सुप्रीमो के निशाने पर केशव मौर्या है। दोनो तरफ से एक-दूसरे पर आरोप लगाने की जंग चल रही है। एक ने पर्ची चोर कहा तो दूसरे ने टोटी चुराने का आरोप लगाया। समाजवादी पार्टी के रणनीतिकार यह जानते है कि बिना अति बैकवर्ड समाज के उनका भला होने वाला नही है।
अति बैकवर्ड समाज के वोटबैंक के सहारे भाजपा ने यूपी में दो लोकसभा और एक विधानसभा का चुनाव भारी बहुमत से जीता है। इसी समीकरण पर समाजवादी होमवर्क करके मिशन 2022 में फतेह हासिल करना चाहती है। अखिलेश यादव ने जब सीएम और डिप्टी सीएम के संबंधो को लेकर व्यक्तिगत आरोप लगाये तो भाजपा बौखला गयी और सपा सुप्रीमो पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव अपने चश्मे से ना देखें, सपा परिवार की पार्टी है, चाचा और पिता जी को पार्टी से बाहर कर खुद सत्ता हासिल किये है जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है यहां काम करने वाले लोगो को सम्मान दिया जाता है। इस संदर्भ में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि सपा सुप्रीमो का बयान उनकी हताशा को दर्शाता है, पूरे प्रदेश में आग लगाने की कोशिश को भाजपा ने फेल कर दिया है।