गाजीपुर: बाबरी बरसी पर चौकन्ना रही पुलिस, स्टेशनों पर चला जांच अभियान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले सहित ग्रामीण इलाके में छह दिसंबर को चट्टी-चौराहों पर पुलिस चौकन्ना रही। बाबरी मस्जिद विध्वंस तिथि होने के चलते पुलिस मस्जिदों के साथ सार्वजनिक स्थलों पर तैनात रही। शहर में सीओ सिटी महिपाल पाठक व कोतवाल धनंजय मिश्रा के साथ उप निरीक्षक समेत सिपाही जगह-जगह मुस्तैद दिखे। पुलिस की सक्रियता देख आम जनता में बाबरी विध्वंस की चर्चा होती रही। एआइएमआइएम के सदस्यों ने एसपी कार्यालय के सामने बैनर के साथ मौन प्रदर्शन किया।
सैदपुर: नगर समेत ग्रामीण अंचलों में सीओ आरबी सिंह व कोतवाल श्यामजी यादव ने क्षेत्र में भ्रमण किया। नगर में कस्बा चौकी इंचार्ज सुनील दुबे भी जगह-जगह मुस्तैद दिखे। औड़िहार में आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने ट्रेनों में जांच किया। खानपुर क्षेत्र के मस्जिदों और देवालयों पर छह दिसंबर को देखते हुए पुलिस की कड़ी निगरानी दिनभर बनी रही। अयोध्या ढांचा विध्वंस के वर्षगांठ पर एहतियात के तौर पर खानपुर पुलिस क्षेत्र के सभी दर्जन भर मस्जिदों पर तैनात रही। बड़े मंदिरों सहित हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों पर कड़ी निगरानी बनाये रखी। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना या अफवाह की सूचना नहीं मिली। पुलिस के जवान चक्रमण करते हुए सड़कों पर संदिग्धों की तलाशी व संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी करते दिखे।
थानाध्यक्ष जितेंद्र दुबे ने बताया कि मंदिर सहित सार्वजनिक स्थल के दीवारों और अन्य जगहों पर विशेष निगरानी की गयी जिससें अराजक तत्वों को उत्तेजक नारे और आपत्तिजनक पोस्टर न लगाने पाए।दिलदारनगर : छह दिसंबर के मद्देनजर जीआरपी पुलिस ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिग अभियान चलाया। चौकी प्रभारी दिलीप सिंह ने जवानों को लेकर प्लेटफार्मों पर संदिग्धों व्यक्तियों से पूछताछ किया। सामानों की चेकिग कर यात्रियों को भी आगाह किया कि यात्रा के दौरान किसी से मेल मिलाप नहीं करें। अगर यात्रा के दौरान ट्रेन में संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तत्काल जीआरपी के हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दे।
प्लेटफार्म, सर्कुलेटिग एरिया ,पैसेंजर हाल, साईकिल स्टैंड में भी चेकिग किया गया। अप डाउन में रुकने वाली ट्रेनों के एसी कोच में जाकर घटित हो रही चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए टीटी, कोच अटेंडेंट और यात्रियों के साथ जनसंवाद स्थापित कर उन्हें जागरूक किया। मुहम्मदाबाद नगर समेत ग्रामीण इलाके में पुलिस की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर ड्यूटी लगाई गई थी। नगर के यूसुफपुर रेलवे स्टेशन, तहसील तिराहा, यूसुफपुर बाजार सहित विभिन्न जगहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती के अलावा वाहन से प्रभारी निरीक्षक, उप निरीक्षक पुलिस बल के साथ चक्रमण करते रहे।
भांवरकोल : छह दिसंबर को क्षेत्र के शेरपुर, पखनपुरा, कुंडेसर, सियाड़ी, खरडीहा, बीरपुर तथा सोनाड़ी में सुबह छह बजे से देर रात तक के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। इस ड्यूटी के अलावा त्वरित कार्यबल टीम तथा मोबाइल पुलिस टीम भी सक्रिय रही। थानाध्यक्ष शैलेश यादव पूरे क्षेत्र में चक्रमण करते रहे। करंडा थाना क्षेत्र में पुलिस सक्रिय रही। थानाध्यक्ष समेत उप निरीक्षक क्षेत्र में मुस्तैद दिखे।