गाजीपुर: राजेश मिश्र हत्याकांड के हत्यारोपित को पुलिस ने लिया रिमांड पर, आलाकत्ल हथियार बरामद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर करंडा पत्रकार व आरएसएस कार्यकर्ता राजेश मिश्र हत्याकांड का 50 हजार का इनामिया मुख्य आरोपित राजू यादव को पुलिस टीम ने रिमांड पर लिया और बलिया जिला जेल से शनिवार को थाने पर ले आकर पूछताछ शुरू कर दी। साथ ही उसकी निशानदेही पर मटखन्ना गांव के बाहर स्थित मिट्टी के टीले से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर लिया।
21 अक्टूबर 2017 को करंडा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा गांव की चट्टी पर तीन बदमाशों ने सुबह 7.50 बजे पत्रकार व आरएसएस कार्यकर्ता राजेश कुमार मिश्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि छोटे भाई अमितेश मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हत्याकांड के करीब डेढ़ माह बाद पुलिस ने राजू गैंग के तीन सदस्यों को धर-दबोचा था। इसमें बिहार प्रांत के भभुआ जिला के चैनपुर थाने के रामगढ़ निवासी अजीत यादव व हाटा गांव निवासी झनकू यादव के साथ ही चंदौली जिला के धीना थाने के महुआ प्रकाशपुर निवासी सुनील यादव शामिल था। मुख्य आरोपित 50 हजार का इनामिया मटखन्ना निवासी राजू यादव उर्फ रजनीश यादव उर्फ सोमारू यादव व गोवर्धन उर्फ मंटू यादव के साथ ही पवन यादव निवासी खुटहां थाना शादियाबाद दूसरी बाइक से पुलिस पर फायरिग करते हुए भाग निकले थे।
गिरफ्तार तीनों आरोपितों ने स्वीकार किया था कि राजू यादव के कहने पर ही राजेश मिश्र व उनके भाई अमितेश मिश्र की हत्या की योजना बनाई गई थी। पुलिस ही नहीं वाराणसी एसटीएफ भी राजू यादव की धर-पकड़ के लिए लगी थी, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। कुछ दिन पूर्व जनपद पुलिस को पता चला कि हत्यारा बलिया के रसड़ा कोतवाली में बाइक चोरी के मामले में पकड़ा गया है और पहचान छिपाकर जमानत की अर्जी लगाया है। करीब एक माह पूर्व ही राजू यादव को बलिया पुलिस जनपद न्यायालय में पेश करने लाई थी। उसी समय से करंडा पुलिस आरोपित को रिमांड पर लेने का प्रयास कर रही थी। रिमांड पर लाकर हत्यारोपित से हत्या में प्रयुक्त हथियार के बारे में पूछताछ की गई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मटखन्ना गांव के बाहर करीब दो सौ मीटर पर स्थित मिट्टी के टीले में गड्ढा खोदकर दबाया गया पिस्टल बरामद कर लिया।
पत्रकार व आरएसएस हत्याकांड के मुख्य आरोपित राजू यादव को बलिया जिला जेल से रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के बाद हत्या में प्रयुक्त पिस्टल उसकी निशानदेही पर उसके गांव मटखन्ना से बरामद कर लिया गया। - दिलीप कुमार सिंह, थानाध्यक्ष