Today Breaking News

गाजीपुर एसपी का एक्शन: दो थानाध्यक्षों को किया लाईन हाजिर, कई थानाध्यक्ष इधर-उधर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कार्यो में लापरवाही पर पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी ने रविवार की देर रात दो थानाध्‍यक्षों को लाइन हाजिर कर दिया व आधा दर्जन से उपर थानाध्‍यक्षों का फेरबदल कर दिया तथा एक उप निरीक्षक को बिरनो थाने का प्रभारी बनाया गया। थानाध्यक्षों में कासिमाबाद प्रभारी निरीक्षक पन्‍नग भूषण ओझा और शादियाबाद थाना प्रभारी किशोर कुमार चौबे है को लाईन हाजिर किया गया। डीसीआरबी प्रभारी विश्‍वनाथ यादव को भांवरकोल थानाध्‍यक्ष, प्रभारी शिकायत प्रकोष्‍ठ के उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को खानपुर थानाध्‍यक्ष, भुड़कुड़ा थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय को कासिमाबाद थाना प्रभारी, पुलिस अधीक्षक के पीआरओ विवेक कुमार श्रीवास्‍तव को भुडकु़ड़ा थाना प्रभारी, पीआरओ सुदेश कुमार सिंह को शादियाबाद थानाध्‍यक्ष बनाया गया। गहमर थानाध्‍यक्ष राजीव कुमार सिंह को जमानिया कोतवाली प्रभारी बनाया गया। जमानियां कोतवाली प्रभारी को गहमर थाने का इंचार्ज बनाया गया। बिरनो थानाध्‍यक्ष अब्‍दुल वसीम को पुलिस अधीक्षक का पीआरओ बनाया गया। विवेचना सेल में तैनात उप निरीक्षक राजू कुमार को बिरनो थाना प्रभारी बनाया गया।

'