गाजीपुर: जिले में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर नही है विधायक, कानून व्यवस्था के बैठक में सांसद को छोड़ सभी विधायक रहें नदारत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर हाय-तौबा मची हुई है, लेकिन हमारे जनपद के विधायक कानून व्यवस्था पर पुलिस से दो टूक बात कर सुझाव देने के लिए भी तैयार नही है। रविवार को डीजीपी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर हर जिलो में पुलिस अधीक्षक के साथ जनप्रतिनिधियो की एक मासिक बैठक होनी थी। इस बैठक में अपराध नियत्रंण, शांति एवं कानून व्यवस्था आदि विषयो पर विचार-विमर्श कर सुझाव का आदान-प्रदान किया जाना था, जिससे कि गाजीपुर जिले में अमन चैन स्थापित हो सकें। इस बैठक में सांसद अफजाल अंसारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सिंह यादव के अलावा कोई भी विधायक शामिल नही हुआ।
इसको लेकर जिले में चर्चा है कि जब हमारे विधायक कानून व्यवस्था को लेकर इतना भी गंभीर नही है कि पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर उन्हे सुझाव या निर्देश दे सकें, बल्कि राजनीति चमकाने के लिए विधायक जी लोग किसी छोटे-मोटे मुद्दे को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आये दिन अपने कार्यकर्ताओं के साथ धौंस जमाते दिखते है। लेकिन पुलिस के साथ बैठक नही कर सकते है। गाजीपुर में सात विधायक है जिसमें जहूराबाद विधानसभा विधायक ओमप्रकाश राजभर, मुहम्मदाबाद विधानसभा विधायक अलका राय, जमानिया विधायक सुनीता सिंह, सदर विधायक डा. संगीता बलवंत, जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव, सैदपुर विधायक सुभाष पासी व जखनियां के विधायक त्रिवेणी राम है।
विधायकगण ने इस बैठक को गंभीरता से नही लिया और न ही इसमे शिरकत किया। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक डा. अरबिंद चतुर्वेदी ने पूर्वांचल न्यूज डॉट काम को बताया कि सभी विधायको को सूचना दे दी गयी थी। उन्होने बताया कि बैठक में सांसद ने सड़क दुर्घटनाओं के संदर्भ में कई मुद्दे उठाये जिसमें आवारा पशु, जाम लगने वाले स्थानो को चिन्हित करना, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में पुलिस की सक्रियता बढाना और सघन चेकिंग अभियान चलाना है।