गाजीपुर: पुलिस महानिदेश के निर्देश पर महिला सुरक्षा के लिए महिला पीआरवी का हुआ शुभारंभ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रात्रि में महिला सशक्तिकरण सुरक्षा के लिए पुलिस महानिदेश उ.प्र. के निर्देश पर समस्त जिलो में महिला पीआरवी का संचालन का शुभारंभ किया गया। बुद्धवार को पुलिस लाइन पांच सर्किल के लिए पांच महिला पीआरवी का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक डा. अरबिंद चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें यूपी 112 प्रशिक्षण में 27 महिला आरक्षी को नियुक्त किया गया है। आम महिला के 112 पर कॉल कर मदद मांगने पर कम समय में पीडि़ता महिला के पास पहुंचकर मदद करेंगी।
जिसमें महिला आरक्षी 112 कहीं भी दुर्घटना या चक्काजाम होता है तो वहां पर भी सूचना मिलने पर पहुंच जायेगी। रात्रि में भी आम महिला कहीं भी दिक्कत में है तो 112 महिला आरक्षी पर कॉल कर सकती है। जिसमें शहर कोतवाली क्षेत्र सैदपुर, मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद, जमानियां सर्किलो में संचालित रहेंगी। इस मौके पर एसपी ग्रामीण चंद्रप्रकाश शुक्ला, सीओ सिटी महिमापाल पाठक आदि लोग शामिल थे। सभी का आभार प्रकट डायल 112 प्रभारी अजित मिश्रा ने किया।