गाजीपुर: महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दें पुलिसकर्मी- आईजी जोन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन ब्रजभूषण द्वारा गाजीपुर जनपद के पुलिस कार्यालय, थानों का मुआयना किये और सभी थानाध्यक्षों के साथ गुरुवार की रात पुलिस लाइन में बिंदूवार समीक्षा बैठक ली। जिसमे बड़े अभियोजन अधिकारी/डीजीसी क्रिमिनल/एडीजीसी पास्को के साथ बैठक की गयी। समीक्षा के दौरान जनपद में घटित अपराध, हत्या, लूट, बलात्कार, वाहन चोरी से सम्बंधित अपराधों के शीघ्र अनावरण तथा इस प्रकार की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिये गये। महिला सम्बंधित अपराधों की व्यापक समीक्षा की गयी। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता के साथ-साथ इनसे सम्बंधित अपराधों प्रभावी नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया।
समीक्षा के दौरान न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर सजा कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बलात्कार की घटनाओं से सम्बंधित पीडि़ता से संपर्क कर उनकी एवं गवाहों की सुरक्षा किये जाने पर निर्देशित किया गया। शुक्रवार को यूपी 112 पीआरवी वाहनों के पेट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम पीएमएस का निरीक्षण किया गया। जनपद के समस्त 50 पीआरवी वाहन व 17 मोटरसाइकिल का पेट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम अधावधिक पाया गया। पुलिस कार्यालय के सीओ सिटी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। कार्यालय में पत्रावलियों के बेहरत रख-रखाव से खुश दिखे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी, एसपी ग्रामीण चंद्रप्रकाश शुक्ला आदि लोग मौजूद थे।