गाजीपुर: एसपी ने किया नये मेस का उद्घाटन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा गुरुवार को थाना भांवरकोल का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा नवनिर्मित थाने का मुख्य द्वार व नवनिर्मित मेस का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के माल खाना, रजिस्टर, शस्त्रागार इत्यादि को चेक किया गया। वहां पर उपस्थित स्कूल के बालक बालिकाओं तथा उपस्थित बुजुर्गों के साथ वार्ता किया। उन्हें सवेरा अभियान, 112, महिलाओं से संबंधित 1090 इत्यादि के बारे में जानकारी दी।