गाजीपुर: स्कूल में बंधे पशुओं को पुलिस ने कराया मुक्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव स्थित प्राथमिक विद्यालय को अभी छुट्टा पशुओं से खाली नहीं कराया जा सका था, तब तक डढ़वल के विद्यालय में मवेशियों को बांध दिया गया। मंगलवार को स्कूल खुलने के बाद जानकारी हुई तो पुलिस और एबीएसए ने डढ़वल पहुंचकर पशुओं को बाहर निकलवाकर कमरे को किसी तरह खाली कराया। उधर बाहर निकलते ही पशुओं ने कई खेतों को चरकर नष्ट कर दिया।
थानांतर्गत ग्राम डढ़वल स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम के कमरे का ताला तोड़कर सोमवार की रात ग्रामीणों ने दर्जनों बेसहारा पशुओं को ताला बंद कर दिया। सुबह पठन पाठन के लिए जब शिक्षक व बच्चे आये तो देखा कि एक बडे कक्ष में पशु घुसाकर तालाबंद है। शिक्षकों ने इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों व पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक तरुण श्रीवास्तव ने आक्रोशित ग्रामीणों को किसी तरह शांत कराया। इसके बाद ताला तोडकर उस कक्ष को पशुओं से खाली कराया गया।
उधर विद्यालय से झुंड में निकलते ही पशु समीप के खेतों को चरने लगे। इससे मुन्ना तिवारी की तीन बिस्सा आलू कि फसल, मनीष सिंह की गेहूं, विरेन्द्र खरवार सहित अन्य लोगों के खेत में बोई गई फसलें नष्ट हो गई। किसानों ने बताया कि छूट्टा पशुओं से हम सभी किसान पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। गांव में पिछले साल गोवंश आश्रय के लिये स्थापना की शुरुआत भी हुई, लेकिन आज तक उसमें शासन-प्रशासन द्वारा कोई रुचि नहीं लेने से स्थिति बदतर है। दूसरी तरफ प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव को समाचार लिखे जाने तक खाली कराने की कवायद की जा रही थी।