Today Breaking News

गाजीपुर: रेवतीपुर वेंकटेश मंदिर की चोरी गई मूर्तियों को नहीं खोज सकी पुलिस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रेवतीपुर तिजिया के पोखरा पर भगवान वेंकटेंश के मंदिर ठाकुरबाड़ी से बुधवार रात चोरी हुई मूर्तियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। चोरों ने ताला तोड़कर लाखों कीमूर्तियां पार की है। पुजारी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ लाखों की मूर्तियां चोरी करने का मुकदमा दर्ज किया। लाखों की मूर्तियों की खोज में पुलिस की उदासीनता से ग्रामीणों में नाराजगी है । वहीं पुलिस अधीक्षक ने इस दुस्साहसिक वारदात के जल्द खुलासे को लेकर थाना पुलिस को कडे कडे निर्देश दिए है, हालाकिं पुलिस अपने स्तर से छानबीन में जुटी है।


बुधवार देर रात रेवतीपुर के चोरों ने मंदिर का ताला काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर परिसर में अस्थापित भगवान वेंटकेश के तीन विग्रह चुरा ले गए। शुक्रवार सुबह दोबारा जमानिया सीओ सुरेश कुमार शर्मा और रेवतीपुर प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह के साथ क्राइम ब्रांच की टीम मन्दिर पहुंची। घंटों छानबीन की साथ ही हर आने-जाने वाले लोगों को लेकर जानकारी हासिल की। रेवतीपुर गांव के 1926 में अति प्राचीन मंदिर में बंगाल के मारवाड़ी ने मन्नत पूरी होने पर अष्टधातु की तीन प्रतिमाएं स्थापित कराई थी। तिजिया का पोखरा स्थित ठाकुरबाड़ी में भगवान वेंकटेश, भू देवी और श्रीदेवी की प्रतिमाएं स्थापित थी। दो फीट लंबी और लगभग 30-35 किलो वजन की मूर्तियां थी। एसपी देहात चंद्रप्रकाश शुक्ला ने कहा कि मंदिर से चोरी गई मूर्तियों के मामलें में छानबीन की जा रही है, कहा कि जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा ।
'