गाजीपुर: सड़क की गुणवत्ता जांचने को जगह-जगह खोदे गड्ढे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मलसा, ढढ़नी व उतरौली मार्ग के जांच के बाद बुधवार के दिन शासन की ओर से आयी टीएसी टीम ने भदौरा देवल, रकसहा बाईपास तथा भदौरा-दिलदारनगर तीन मार्ग की जांच की। लखनऊ से पहुंची लोक निर्माण विभाग के तकनीकी प्रकोष्ठ की टीम ने मार्ग की खोदाई कर सैंपल लिया।
लोक निर्माण विभाग के तकनीकी प्रकोष्ठ की टीम ने जनपद के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों संग सबसे पहले 19 करोड़ की लागत से 9.75 किमी भदौरा देवल मार्ग पर पहुंची वहां सड़क की खोदाई कराकर गुणवत्ता को देखा और सैंपल लिया। टीम ने 10.07 करोड़ की लागत से 7.05 किमी. बने दिलदारनगर-भदौरा मार्ग पर पहुंची। सड़क की खुदाई कराकर सैंपल लिया।
इसके बाद 4 करोड़ 73 लाख की लागत से 2.1 किमी बनी रकसहां-दिलदारनगर बाईपास मार्ग पर भी जगह-जगह खुदाई कराकर सैंपल लिया गया। जांच के दौरान विधायक सुनीता सिंह के पति परिक्षित सिंह व जिले के ठेकेदार व भाजपा नेता विनोद राय खुलकर आमने-सामने रहे और दोनों गोल अपने समर्थकों के साथ पूरे दिन जांच टीम के सामने डटे रहे। इस पर तकनीकी प्रकोष्ठ के चीफ संदीप कुमार, टेक्निकल एग्जामिनर सुनील कुमार ने बताया कि सभी सड़कों की खुदाई कराकर सैंपल लिया गया है। सैंपल को जांच के लिए पहले लैब में भेंजा जायेगा।
रिपोर्ट आने के बाद शासन को भेजा जायेगा। इस मौके पर अधिशासी अभियंता शरद कुमार, अभियंता चंदन राय, शकील खान, शहनवाज हुसैन, एसपी सिंह, परीक्षित सिंह, विनोद राय, मंडल अध्यक्ष अमित जायसवाल, दिलीप जायसवाल आदि मौजूद रहे। सेवराई संवाद के अनुसार बुधवार को लखनऊ से लोक निर्माण विभाग के तकनीकी प्रकोष्ठ चिप संदीप कुमार व सुनील कुमार के अलावा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के साथ दोनों सड़कों की गुणवत्ता की जांच की। जांच टीमों ने सड़क पर जगह-जगह गड्ढे खोदकर सैंपल लेने के बाद सैंपल अपने साथ लेकर चल गयी।
वहीं मशीनों द्वारा भी सड़क पर गड्ढा कर गुणवत्ता की परख की। इस मौके पर वहां मौजूद ठेकेदार एवं जमानिया विधायक के पति परीक्षित सिंह के अलावा अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। जमानिया विधान सभा में बन रही सड़कों की गुणवत्ता के लिए जमानिया विधायक सुनीता सिंह ने शासन को पत्र भेजकर इसकी जांच कराने की मांग की थी। इसपर शासन ने जमानियां विधानसभा क्षेत्र में लखनऊ से अधिकारी भेजकर जांच कराया जा रहा है। इस पर लखनऊ से आए संदीप कुमार ने कहा कि गड्ढा खोदकर सैंपल ले लिया गया है। सड़क के बारे में उसकी रिपोर्ट मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री को भेज दी जाएगी।