गाजीपुर: अतिक्रमण व जाम से परेशान लोगों की निगाहें डीएम पर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद नगर में अतिक्रमण व जाम की समस्या से परेशान लोगों की निगाहें अब जिलाधिकारी की ओर हैं। बार-बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश हैं। अब लोगों का मोह स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से भंग हो चुका है।
नगर की मुख्य सड़कों के साथ बाजार व कस्बे की सड़कों के किनारे अतिक्रमण करने की होड़ मची हुई है। इस कार्य में नगर पालिका, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की भी मौन स्वीकृति स्पष्ट दिख रही है। अधिकारियों की उदासीनता के चलते तहसील मुख्यालय पर ठेला व स्थाई दुकान लगाकर पटरी के साथ सड़क को घेर दिया गया है। वहीं नगर पालिका के सामने काफी चौड़ी जगह होने के बावजूद भी सड़क तक दुकान लगाई जा रही है। ब्लाक परिसर से लेकर तहसीलदार बंगला तक खाली पड़ी नालियों व पटरी पर अतिक्रमण करने की होड़ मची रही। कस्बे की मुख्य सड़क पर दुकानदार बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर अतिक्रमण किए हैं तो चौक में कुछ दुकानों के आगे टेबल व बाइक खड़ाकर आवागमन अवरूद्ध कर दिया जा रहा है।
यूसुफपुर बाजार में दुकानों के दोनों तरफ बाइक खड़ा कर जाम कर दिया जा रहा है, वहीं पटरियों पर दुकानदार सामान फैलाकर रास्ता अवरूद्ध कर दे रहे हैं। नगर में इस समय अतिक्रमण के चलते आवागमन नारकीय हो गया है। जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत करने पर केवल दूसरे पर दोष मढ़कर वह अपने कार्यो की इतिश्री कर ले रहे हैं। दिन में बार-बार जाम की समस्या से परेशान लोगों को कहना है कि जब तक जिलाधिकारी स्वयं इस समस्या का संज्ञान नहीं लेंगे तब तक इसका निदान संभव नहीं दिख रहा है।