गाजीपुर: सड़क पर ही एक-दूसरे में पलटी कर रहे ओवरलोड ट्रक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एआरटीओ राम सिंह ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसको लेकर ट्रक मालिकों में खलबली मची हुई है। शनिवार की रात तीन ट्रकों को सीज करने के साथ ही दो का चालान किया गया। शनिवार की रात भी एआरटीओ पूरी रात मेदनीपुर तिराहे पर चेकिग करते रहे। इससे ट्रक मालिकों में इस कदर दहशत हो गया है कि वह बीच सड़क पर ही बालू को एक-दूसरे में पलटी कर अंडरलोड करने के बाद ही आ-जा रहे हैं। वहीं इतना कुछ होने के बावजूद खनन विभाग एकदम से मौन साधे हुए है।
एआरटीओ की सक्रियता को देखकर रेवतीपुर थाना क्षेत्र के डेढगांवा गांव चट्टी के समीप ओवरलोड ट्रकों का पलटी करने का खेल इस समय जोर-शोर से शुरू हो गया है। वीर अब्दुल हमीद सेतु पर भी लोडेड ट्रकों पर प्रतिबंध होने के कारण गोरखधंधा जोरों से चल रहा है। प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में लोडेड वाहन सड़क की पटरियों पर खड़े रहते हैं। रात में या फिर भोर में एक खाली ट्रक आता है और उसमें बालू की पलटी करते रहते हैं। यह सिलसिला करीब तीन दिनों से चल रहा है, लेकिन खनन विभाग इससे एकदम अनजान बना हुआ है। इधर एआरटीओ राम सिंह अपने हमराहियों के साथ पिछले दो दिनों से मेदनीपुर तिराहे पर पूरी रात सघन चेकिग कर रहे हैं। इसके कारण भी ट्रक चालक जगह-जगह पलटी करते नजर आ रहे हैं।