गाजीपुर: करोड़ों की लागत से बनी सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद तहसील मुख्यालय से परसा मोड़ होते बाराचवर, सिउरी, अमहट को जाने वाली करोड़ों की लागत से बनी सड़क करीब तीन वर्ष के अंदर ही टूटकर क्षतिग्रस्त होने लगी है। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब तक कई बार हादसे हो चुके हैं।
परसा मोड़ से सिउरी अमहट होते रसड़ा तक जाने वाली इस मुख्य सड़क की दशा को देखते हुए प्रदेश की सपा सरकार की ओर से करीब 54 करोड़ रुपए की लागत से चौड़ीकरण का कार्य शुरू कराया गया था। प्रदेश में योगी सरकार बनने के कुछ दिन बाद बाराचवर से परसा मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा हुआ। सड़क में मानक की इस कदर अनदेखी की गई थी कि निर्माण के कुछ दिन बाद ही परसा मोड़ से लेकर परानपुर गांव तक काफी जगहों पर दोबारा पैचिग करना पड़ा।
वर्तमान में हालत यह है कि सड़क काफी जगह पर टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं परसा रेलवे क्रासिग से परानपुर के बीच सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। इससे होकर आवागमन करने वाले वाहनों को हमेशा दुर्घटना की संभावना रहती है। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सड़कों के निर्माण के नाम पर तो सरकार की ओर से काफी धनराशि आवंटित की जा रही है लेकिन विभाग व ठेकेदारों की मिली भगत से सड़कों की दशा में खासा सुधार नहीं हो पा रहा है।