गाजीपुर: सिविल बार एसोसिएशन चुनाव नामांकन के प्रथम दिन 14 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सिविल बार एसोसिएशन चुनाव प्रक्रिया के पहले दिन शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिए 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें अध्यक्ष, महासचिव व वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने ताल ठोंका। इसके अलावा उपाध्यक्ष कनिष्ठ प्रथम व द्वितीय के लिए एक-एक ने व कोषाध्यक्ष पद के लिए एक प्रत्याशी ने पर्चा भरा। वहीं वरिष्ठ कार्यकारिणी के लिए पांच ने नामांकन किया। इस दौरान न्यायालय परिसर में जहां चहल-पहल दिखाई पड़ा। वहीं विभिन्न दुकानों पर अधिवक्ता अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का आंकड़ा लगाते रहे।
मुख्य चुनाव अधिकारी अरविद कुमार सिंह उर्फ सिंहासन सिंह ने बताया कि वर्ष 2019-20 चुनाव की प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार जायसवाल व रामप्रताप सिंह यादव, महासचिव के लिए मनोज कुमार राय व अजय कुमार सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए लियाकत अली व नटनागर ने पर्चा भर ताल ठोंका है। इसके अलावा उपाध्यक्ष कनिष्ठ प्रथम के लिए बालमित्र केशरी व द्वितीय पद के लिए राकेश कुमार ने पर्चा दाखिल किया। वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेश प्रताप सिंह व वरिष्ठ कार्यकारिणी के लिए अब्दुल मलिक खां, सुनील दत्त तिवारी, ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार, वीरेंद्र कुमार आनंद ने नामांकन किया है। उन्होंने बताया कि 20 पदों के प्रथम दिन 14 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है। शनिवार को 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन होगा।