Today Breaking News

गाजीपुर: कासिमाबाद तहसील में एक भी मामले का नहीं हुआ निस्तारण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए मंगलवार को कासिमाबाद तहसील में सीडीओ हरिकेश चौरसिया की अध्यक्षता में मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इसमें प्रस्तुत 51 आवेदन पत्रों में एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका। समाधान दिवस में सातों तहसीलों की सूचना के अनुसार कुल 504 आवेदन पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें मात्र 21 का मौके पर निस्तारण किया गया।

मुहम्मदाबाद तहसील में अपर उपजिलाधिकारी वि.रा. राजेश सिंह की अध्यक्षता में 95 में छह का निस्तारण किया गया। सेवराई में उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में 29 आवेदन पत्रों दो का, सदर में एसडीएम प्रभास कुमार की अध्यक्षता में 98 में तीन का, जखनियां में उपजिलाधिकारी अभय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में 83 आवेदन पत्रों में तीन का, सैदपुर में तहसीलदार दिनेश कुमार की अध्यक्षता में 102 में तीन, जमानियां में उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में 46 में चार का मौके पर निस्तारण किया गया।


शौचालय निर्माण की मजिस्ट्रेट से जांच कराने की मांग
कासिमाबाद : क्षेत्र के ग्राम पंचायत बांकाखास के ग्रामीण भी सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित हुए। आरोप लगाया कि गांव में शौचालय निर्माण के लिए प्राप्त धनराशी का दुरूपयोग किया जा रहा है। जांच के नाम पर लीपापोती की गई है।विभागीय अधिकारियों की जांच संदेह के घेरे में है। उक्त मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाए। वहीं भाजपा नेता वेद प्रकाश सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर गंगौली-जहुराबाद मार्ग में हुए गड्ढे के मरम्मत व धान क्रय केंद्रों को चालू कराने कीमांग की।
'