Today Breaking News

गाजीपुर: सिविल बार एसोसिएशन के 20 पद के लिए 28 ने किया नामांकन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सिविल बार एसोसिएशन चुनाव प्रक्रिया के तहत चले दो दिवसीय नामांकन में 20 पदों के लिए कुल 28 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। इसमें अध्यक्ष पद पर तीन, महासचिव चार व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो ने ताल ठोंका है। जबकि कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम व द्वितीय के लिए एक-एक और सह सचिव प्रशासन के लिए एक व सह सचिव पुस्तकालय के लिए दो प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए एक एवं कार्यकारिणी वरिष्ठ पद पर आठ व कनिष्ठ पर पांच ने पर्चा भर अपना भाग्य आजमाया है। शनिवार को नामांकन का अंतिम दिन होने के चलते कचहरी परिसर में काफी गहमा-गहमी की स्थिति बनी रही।

मुख्य चुनाव अधिकारी अरविद कुमार सिंह उर्फ सिंहासन सिंह ने बताया कि वर्ष 2019-20 चुनाव की प्रक्रिया के तहत नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पदों पर 14 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया। दो दिनों तक चले नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुल 28 प्रत्याशियों ने 20 पदों के लिए चुनाव मैदान में ताल ठोंका है। इसमें अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार जायसवाल, रामप्रताप सिंह यादव व धीरेंद्र नाथ सिंह ने पर्चा भरा। जबकि महासचिव के लिए मनोज कुमार राय, अजय कुमार सिंह, तारिक सिद्दीकी व संजीव कुमार श्रीवास्तव और सह-सचिव प्रशासन पद के लिए ब्रजेश कुमार यादव, वरिष्ठ कार्यकारिणी के लिए अब्दुल मलिक खां, सुनील दत्त तिवारी, ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार, वीरेंद्र कुमार आनंद, कृपाशंकर राय, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव व कृपाशंकर सिंह ने नामांकन किया है। साथ ही कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए शशि ज्योति पांडेय, चंद्र मोहन, रीना त्रिपाठी, कमलेश सिंह कुशवाहा व मुहम्मद नदीम सिद्दीकी ने पर्चा भरा है। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 11 दिसंबर को होगी। इसके बाद 12 दिसंबर को नामांकन पत्रों की वापसी व 13 दिसंबर को वैध प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जाएगी।

'