गाजीपुर: मुल्क की जनता एनआरसी व सीएए के साथ नही है- नईम अहमद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर झारखंड विधानसभा चुनाव मैं गठबंधन की जीत पर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंखयक विभाग ने मऊपारा गांव में लड्डू बांटकर खुशियां मनाई जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष नईम अहमद प्रधान ने कहा झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की जीत से यह बात तय हो जाती है की मुल्क की जनता एनआरसी और सीएए के साथ नहीं है जिला अध्यक्ष नईम अहमद प्रधान ने कहा कि झारखंड का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह ने इन्हीं मुद्दों पर लड़ा था देश की जनता ने जिसे नकार दिया है देश की सबसे बड़ी पंचायत पार्लियामेंट में गृहमंत्री अमित शाह ने कहां की हम एनआरसी रजिस्टर लेकर आ रहे हैं हमारी पार्टी कांग्रेस ने लोकल मुद्दों और देश की आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, किसानों की समास्या, महंगाई कानून व्यवस्था पर चुनाव लडा और झारखंड की जनता ने गठबंधन की सरकार बनने में अपना बहुमूल्य वोट दिया मैं झारखंड की जनता को दिल से सलाम करता हूं और 22 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की धन्यवाद रैली में बोलते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सारे वादों को घोटते हुए कांग्रेस पार्टी व उसके गठबंधन पर इल्जाम लगाया यह दल झूठी अफवाह फैला रहे हैं नागरिक अमेटमेंटबिल व एनआरसी रजिस्टर से मुसलमानों का कोईलेना देना ही नहीं है और ना ही ऐसा कोई कानून व नियम कायदे बनाए गए है फिर झारखंड विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़े जोर शोर से उठाकर पूरे देश को क्यो गरमाया इस अवसर पर अल्पसंख्यक नेतागण व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए मिठाईयां बांटकर खुशी जाहिर की इस अवसर पर मौजूद तमाम लोगों में फ़ज़ल,रीशु, मुजीबुर्रहमान,शलमान ,हैदर अली, शहंशाह उर्फ शानू, शकील उर्फ कमाल आदि दर्जनों अल्पसंख्यक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।