गाजीपुर: तीन गैंगेस्टर गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गये बदमाशों में मुख्तार पुत्र गोलू खां, सिराज खान पुत्र मनसूर खा, मंसूर खां पुत्र मुस्तफा समस्त निवासीगण ग्रामीण नोनहरा थाना नोनहरा को गिरफ्तार किया गया। इनके उपर मुअसं 188/2019 धारा 3 (1) गैंगेस्टर एक्ट में थे वाछिंत।