Today Breaking News

गाजीपुर: देश के जवान व सच्चे किसान थे तिलकू प्रजापति- महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आजाद हिंद फौज के जवान तिलकू प्रजापति जिन्हें नेताजी का खबरी कहा जाता रहा वह जीवन पर्यंत देश की सेवा करते रहे। देश के दो मजबूत स्तंभ “जय जवान जय किसान” की भूमिका में जीवन के अंतिम क्षण तक अपनी महती भूमिका निभाने वाले तिलकू प्रजापति देश के जवान ही नहीं बल्कि सच्चे किसान भी थे। उक्त बातें सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज ने मंगलवार को सिद्धपीठ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा। गौरतलब हो कि 107 वर्षीय तिलकू प्रजापति का निधन गत 18 दिसंबर को हो गया था, जिनका सिद्धपीठ हथियाराम मठ में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पीठाधीश्वर स्वामी भवानीनंदन यति महाराज ने कहा कि देश की सीमाओं पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवान हमारे लिए सर्वोपरि हैं। बोले कि आज हम देश में सब कुछ निर्विघ्न रूप से शांतिपूर्वक केवल इसलिए कर पाते हैं क्योंकि लाखों जवान हमारी रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने को तैयार खड़े हैं। ऐसे में हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम उन जवानों का आदर ही नहीं बल्कि उनके परिजनों के सुख-दुख का भी ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि तिलकू प्रजापति जैसा जवान हमारी मठ के लिए भी निरंतर सेवक के रूप में खड़े रहते थे जिन पर हमें गर्व है। वे सच्चे जवान, किसान के साथ ही सिद्धपीठ परिवार का हिस्सा थे। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री रमाशंकर राजभर ने कहा कि देश के जवानों, स्वतंत्रता सेनानियों व आजादी की लड़ाई में भागीदारी कर चुके लोगों का सम्मान करना गर्व की बात है। 


इनके मान सम्मान के लिए समाज के सभी लोगों को छोड़कर भागीदारी करनी चाहिए। भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजेंद्र राय ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में एक तरफ जहां परमवीर व महावीर चक्र विजेता जैसी विभूतियां है वही आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जवान के रूप में तिलकू दादा का होना हमारे लिए परम गौरव की बात है। तमाम विभूतियों की श्रृंखला में तिलकू दादा का होना क्षेत्र के गौरव को बढ़ाता है। ऐसे में उनकी श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर सिद्धपीठ ने जवानों को गौरवान्वित करने का काम किया है। 

श्रद्धांजलि सभा को उपायुक्त श्रम रोजगार विभाग गोंडा डॉ हरिश्चंद प्रजापति, डॉ संतोष मिश्र प्रवक्ता पीजी कॉलेज भुड़कुडा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर संत अभयानंद आचार्य सोमनाथ, दीपक साहू, श्रवण तिवारी, बुद्धिराम प्रजापति पन्नालाल मिश्रा, राम प्रसाद प्रजापति, अशोक इत्यादि मौजूद रहे। आगंतुकों का आभार लौटू प्रजापति ने किया। नेताजी के खबरी कहे जाने वाले आजाद हिंद फौज के जवान तिलकू प्रजापति के श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर सिद्धपीठ के सिंहद्वार पर महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी द्वारा पौधरोपण कराया गया। उन्होंने कहाकि इस पौधरोपण के माध्यम से जवान तिलकू प्रजापति हमेशा सिद्धपीठ में मौजूद रहेंगे।


'