गाजीपुर: उन्नाव कांड पर बोले सांसद अफजाल अंसारी, सरकार पर लगाये गम्भीर आरोप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर देश और प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है उन्नाव कांड। यह बातें गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के बाद अब सत्ता में बैठे लोगों की बातों का कोई भरोसा करने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पीड़िता का पिता स्वयं कह रहा है कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है वह सत्ताधारी दल से जुड़े हुए हैं।
अफजाल अंसारी ने कहा कि इस वक्त हर तरफ एक आतंक नजर आ रहा है। सांसद अफजाल अंसारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए सत्तासीन लोगों को अपने विरोधियों को डराने धमकाने और उनकी आवाज दबाने से फुर्सत नहीं है। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही वारदातों का एक मुख्य कारण सत्ताधारी दल से जुड़े लोगों का ऐसे लोगों को प्रश्रय देना है। सांसद अफजाल अंसारी ने उन्नाव कांड समेत प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक वारदातों की कड़ी निंदा की है।