Today Breaking News

गाजीपुर: चार ने तोड़ा अपना शौचालय, प्रधान ने दी तहरीर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहवल थाना क्षेत्र के सुगवलिया गांव में आरोप है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत  बने शौचालयों को चार लाभार्थियों ने स्वयं क्षतिग्रस्त कर जमींदोज कर दिया। इतना ही सभी मलबे को भी गायब कर दिया। इसकी जानकारी होते ही प्रधान महंगू राम एवं सेक्रेटरी प्रवीण श्रीवास्तव ने नामजद तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।

2016-17 वित्तीय वर्ष में  सुगवलिया गांव के लाभार्थी  भरत राजभर, विनोद राजभर, अंबिका राम एवं रामप्रवेश राजभर का शासन की स्वच्छता भारत मिशन योजना अंतर्गत शौचालय बनाया गया। इन सभी लाभार्थियों ने किसी कारण वश अपने-अपने शौचालयों को तोड़ दिया। कार्रवाई की डर से सभी लाभार्थियों ने मलबे को गायब कर दिया। इसको लेकर गांव एवं क्षेत्र में तरह की चर्चाएं हो रही हैं। जबकि अधिकारी इसको लेकर खुलकर कुछ भी बोलने से साफ कतरा रहे हैं। हालांकि इसकी जानकारी होते ही ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी ने तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने कहा कि शौचालयों को तोड़ने के मामले में प्रधान के द्वारा लिखित सूचना मिली है जिसकी छानबीन शुरू कर दी गई है।
'