Today Breaking News

गाजीपुर: शहीद विनोद राजभर के घर पहुंचे सांसद अफजाल अंसारी, शोकाकुल परिवार को दी सांत्वना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी शहीद विनोद राजभर के घर भवरहां गांव शुक्रवार को पहुंचे। सांसद अफजाल अंसारी ने शोकाकुल परिवार को ढाढस बधाते हुए उन्‍हे सांत्‍वना दिया और कहा कि शहीद के परिवार के साथ वह खड़े हैं। शहीद के परिवार में विधवा पत्‍नी, बच्‍चों व माता-पिता के लिए वह सरकार से हर संभव मदद दिलवायेंगे और व्‍यक्तिगत तौर पर भी शहीद के परिवार के साथ हर सुख-दुख में साथ रहेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष प्रतिनिधि विजय सिंह यादव, सुभाष राम, सुभाष यादव गुड्डू, धर्मेंद्र राजभर, सुरेंद्र राजभर, समीम चेयरमैन, शिवकुमार राय, मुन्‍नी लाल राजभर, अवधेश प्रधान, चंद्रशेखर रामपुर विधायक मौजूद थे।

'