गाजीपुर: सहकारिता रत्न व को-आपरेटिव के परोधा राजकुमार त्रिपाठी का निधन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सहकारिता रत्न व को-आपरेटिव राजनीति के परोधा इफको के निदेशक, शिक्षक व वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार त्रिपाठी 76 वर्ष का आज निधन हो गया है। उनके निधन के खबर से पूरे जिले में शोक की लहर फैल गयी। इस संदर्भ में उनके छोटे भाई पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता व चेयरमैन पूर्वांचल बैंक को-आपरेटिव लिमिटेड रामबाबू शाण्डिल्य ने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि त्रिपाठी जी लखनऊ गये हुए थे, शाम तक उनकी तबीयत ठीक थी, लेकिन रात में तबीयत खराब होने पर उन्हे अस्पताल ले जाया गया जहां पर निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को लखनऊ से पैतृक आवास सहनिंदा मुहम्मदाबाद लाया गया है।
उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में किया जायेगा। राजकुमार त्रिपाठी 20 वर्षो से इफको के निदेशक थे। तीन बार जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन, भूमि विकास बैंक के निदेशक के रुप में कार्य कर चुके थें। को-आपरेटिव में सन् 2000 में सरकार ने उन्हे सहकारिता रत्न से सम्मानित किया था। कुशल व्यवहार व मिलनसार राजकुमार त्रिपाठी एमए अंसारी स्कूल में शिक्षक के रुप में अपना करियर शुरु किया। इसके बाद आज अखबार और पूर्वांचल टाइम्स के सम्पादक के रुप में भी कार्य कर चुके थे। राजकुमार त्रिपाठी अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनके दो बेटे व तीन बेटियां हैं। उनके दामाद अपर जिला जज व नातिन मुंसफ के रुप में कार्यरत हैं।