Today Breaking News

गाजीपुर: सुधांशु शेखर को प्रदेश मंत्री, कामदेश्वर को सहमंत्री की जिम्मेदारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त के 59वें प्रान्त अधिवेशन का आयोजन 20,21,22 दिसम्बर को प्रतापगढ़ में सम्पन्न हुआ। जिसमे राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी,अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख श्रीहरि बोरिकर,अखिल भारतीय प्रशिक्षण एवं प्रकाशन प्रमुख मनोजकांत,क्षेत्रीय संगठन मंत्री रमेश गड़िया,प्रान्त संगठन मंत्री विजय प्रताप सहित विभिन्न जिलों से 985 प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश पांडेय ने प्रान्त पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए काशी प्रान्त के नेतृत्व की जिम्मेदारी पुनः गाजीपुर से सुधांशु शेखर सिंह को प्रदेश मंत्री के रूप में सौपी। सुधांशु गाजीपुर के मरदह ब्लाक स्थित घरिहाँ गांव के रहने वाले हैं।चार वर्ष पूर्व गाजीपुर जिला संयोजक के रूप में संगठन कार्य में सक्रिय होने के बाद जिले की शिक्षा ब्यवस्था,विद्यार्थियों में संस्कार व राष्ट्रवादी विचारों को पहुचाने विभन्न शैक्षिक व सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आंदोलनों में अहम भूमिका निभाई। 

गाजीपुर में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में भी संगठन को खड़ा कर सक्रियता प्रदान करने में अहम भूमिका रही है। वही गाजीपुर से कामदेश्वर सिंह को प्रदेश सहमंत्री का दायित्व दिया गया। तीन वर्ष पहले नगर संयोजक के दायित्व से संगठन में सक्रिय होकर इन्होंने गाजीपुर में संगठन को नई दिशा प्रदान किया। सदस्यता विस्तार,सांस्कृतिक कार्यक्रमों, आन्दोलनों को गति प्रदान करते हुए समाज मे महिलाओं को शिक्षा,स्वास्थ्य,सुरक्षा,सम्मान व स्वावलम्बन को लेकर विभिन्न विद्यालयों के हजारों छात्राओ तक मिशन साहसी जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम को आयोजित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। 

प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश पांडेय ने प्रान्त कार्यकारणी का विस्तार करते हुए सारँग राय को प्रान्त कार्यसमिति सदस्य,पंकज सिंह,शुभम साहू,रोशन विश्वकर्मा व शिवम चौबे को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के दायित्व की घोषणा की। गाजीपुर जिले में ABVP की बढ़ती सक्रियता,लोकप्रियता व संगठन विस्तार को देखते हुए जिले में संगठनात्मक गतिविधियों को विस्तृत रूप प्रदान करने को लेकर पुनः संगठन मंत्री के रूप में अमित देव को गाजीपुर का नेतृत्व दिया गया। कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल ब्याप्त है। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।

'