गाजीपुर: निष्ठा से बदलेगी बेसिक शिक्षा की तस्वीर- उप शिक्षा निदेशक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ब्लाक संसाधन केंद्र पर सोमवार को स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल निष्ठा के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन उप शिक्षा निदेशक राकेश सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर के किया। प्रथम चक्र के प्रशिक्षण में ब्लाक के मुल 150 प्रतिभागियों को सम्मिलित किया गया था। उप शिक्षा निदेशक राकेश सिंह ने कहा कि एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम निष्ठा के पैकेज में 12 माड्यूल्स है जो विभिन्न विषयों पर आधारित है। यह प्रशिक्षण पैकेज शिक्षकों तथा स्कूल प्रमुखों के बीच जागरुकता पैदा करने, ज्ञान के उन्नयन और कौशल विकसित करने में सहायक होगा।
साथ ही सभी विषय क्षेत्रों में हर वर्ग के लिए निर्धारित सीधने के प्रतिफलों को प्राप्त करने हेतु शिक्षकों की क्षमता का निर्माण करना है। प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन, पाठ्य चर्चा, विद्यार्थी केंद्रित शिक्षण शास्त्र, सीखने के प्रतिफल समावेशी शिक्षा, स्वस्थ्य विद्यालय पर्यावरण बचाने के लिए व्यक्तिगत सामाजिक योग्यता विकसित करना, स्कूल लीडरशिप, कला समेकित शिक्षा, पाठ्य चर्चा पर प्रशिक्षकों ने प्रकाशा डाला। खंड शिक्षा अधिाकरी सदर महेंद्र प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन नीरज सिंह ने किया। इस अवसर पर जितेंद्र यादव जिला मंत्री, अजय कुमार, प्रभास कुमार, अरविंद कुमार जायसवाल, प्रशिक्षक उपस्थित रहे।