गाजीपुर: दलितों व पिछड़ों के हक के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे डा. भीमराव अंबेडकर- विधायक डा. विरेंद्र यादव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विभिन्न राजनैतिक दल व समाजिक संस्थाओं ने डा. भीमराव अंबेडकर के 63वें परिनिर्वाण दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। समाजवादी पार्टी कार्यालय समता भवन में मासिक बैठक के दौरान डा. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सपाइयों ने उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जंगीपुर विधायक डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि आजाद भारत में पिछड़ों और दलितों को जो भी कुछ मिला है वह अंबेडकर जी की देन है। उनकी सोच थी कि समाज के अंतिम व्यक्ति को सम्मान मिले।
दलितों, गरीबों और पिछड़ों के लिए उन्होने आजीवन संघर्ष किया। कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी बच्चा यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, सुधीर यादव, गोपाल यादव, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, चंद्रशेखर यादव, आत्मा यादव, अशोक बिंद, डा. समीर सिंह, अभिषेक यादव, अमित सिंह, चंद्रिका यादव आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. नन्हकू यादव ने किया। इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेसियों ने डा. भीमराव अंबेडकर अंबेडकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर दलितों को समाजिक आर्थिक व राजनैतिक हक के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। कार्यक्रम में चंद्रिका सिंह, रविकांत राय, डा. मारकंडेय सिंह, अमिताभ अनिल दूबे, राकेश राय, अखिलेश राय आदि लोग उपस्थित थे। इसी क्रम में कांशीराम आदर्श जनजागृति सेवा न्यास के तत्वावधान में डा. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में अंबिका राम, चंद्रिका भारती, ईश्वर देव सिंह, डा. केबी आदि लोग उपस्थित थे।