Today Breaking News

गाजीपुर: यूनियन बैंक में 10 दिनों से लिंक फेल, ग्राहक परेशान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भीमापार क्षेत्र के मखदुमपुर स्थित यूनियन बैंक, उप डाकघर भीमापार मे बीते दस दिन से लगातार सर्वर डाउन होने से लेन देन पूरी तरह ठप है, बुधवार को भी लिंक पूरी तरह से फेल होने से दूर दूर से आये ग्राहक इस उम्मीद में बैंक पर बैठे रहे की शायद लिंक बहाल हो जाय और बैंक से भुगतान हो जाय।बैंक में लेन देन न होने से आम जनता परेशान है।लोगों का कहना है कि न तो पैसा जमा हो पा रहा है और न ही एकाउन्ट में ट्रांसफर हो पा रहा है जिससे आम आदमी से लेकर ब्यापारी वर्ग तक परेशान है।

इस बावत यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि बी एस एन एल का नेटवर्क महीनों से खराब चल रहा है जिसकी लिखित शिकायत SDO सैदपुर से की गयी लेकिन आज तक नेटवर्क की समस्या आज तक बना हुआ है। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल के खराब नेटवर्क के चलते हम लोग बोडाफोन के नेटवर्क से जोड़कर चला रहे हैं लेकिन वोडाफोन का नेटवर्क भी एक सप्ताह से कार्य नहीं कर रहा है।

नेटवर्क की समस्या के लिए कई बार सम्बंधित अधिकारियों और बैंक के उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।लोग घंटों इन्तजार कर थक हार कर खाताधारक विभाग और सरकार को कोसते हुए अपने घर चले गए।।इस सम्बंध में जब SDO टेलीफोन सैदपुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अन्डर ग्राउंड केबल मे फाल्ट है उसे ठीक करने में थोड़ा समय लगेगा।

'