Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर: सांसद अफजाल अंसारी के माता-पिता की पुण्यतिथि पर असहायों में बटे 10हजार कंबल, हुई दुआओं की बारिस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर यूसुफपुर फाटक पर समाज के संत, फ़क़ीर, हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी व नगर पालिका मुहम्‍मदाबाद के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय सुभानअल्लाह अंसारी और उनकी पत्नी राबिया बेग़म के पुण्यतिथि बड़े ही सदगी पूर्ण माहौल में मनाई गई। सुबह फज्र की नमाज़ के बाद हज़ारों लोगों ने कुरानखानी में भाग लिया। उसके बाद हज़ारों गरीब बेसहारा विकलांग, बूढ़े और अनाथ लोगों को भोजन कराया गया। अंसारी परिवार द्वारा साथ ही हर साल की तरह इस साल भी दस हजार जरूरतमन्दों में कम्बल वितरित किया गया। पुण्यतिथि के मौके पर आस पास के जिलों से आये लोग भी मौजूद रहे।

सुभानउल्‍लाह अंसारी हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक कहे जाते हैं। जिनका जन्‍म 1921 में यूसुफपुर कस्‍बा में हुआ था, उनकी प्रारंभिक शिक्षा यूसुफपुर और आगे की शिक्षा सेंट स्‍टीफेंस कालेज दिल्‍ली से हुई थी। पढाई के दौरान अपने दादा डा. मुख्‍तार अहमद अंसारी के कोठी पर उनकी मुलाकात पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू, गोबिंद वल्‍लभ पंत व चंद्रशेखर जी से हुआ। यहीं से सुभानउल्‍लाह अंसारी के अंदर आजादी का जुनुन सवार हुआ और पढाई छोड़कर आजादी के आंदोलन में कूद गये थे। 1949 में इनका निकाह राबिया बेगम के साथ हुआ। जिनके तीन पुत्र सिबगतुल्‍लाह अंसारी, अफजाल अंसारी और मुख्‍तार अंसारी व तीन पुत्रियां है। 1971 में वह नगर पालिका मुहम्‍मदाबाद के निर्विरोध चेयरमैन चुने गये थे। पति-पत्‍नी सुभानउल्‍लाह अंसारी व राबिया बेगम का एक ही तिथि और एक ही समय पर निधन हुआ है जो आज भी लोगो की चर्चाओं में शुमार है।

'