Today Breaking News

गाजीपुर: बेसिक शिक्षा में फरवरी माह से होगा बड़ा बदलाव- डीएम ओमप्रकाश आर्य

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र सदर पर स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों के समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल निष्ठा के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन जिलाधिकारी गाजीपुर ओम प्रकाश आर्य के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य, उप शिक्षा निदेशक डॉ राकेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटैला के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर प्रतिभागी हिमानी चौधरी एवं राम अवध कुशवाहा ने पूरे प्रशिक्षण का फीडबैक प्रस्तुत किया । 

इसके बाद प्रशिक्षक प्रभास कुमार द्वारा प्रशिक्षण पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण की उपयोगिता तभी है जब आप अपने विद्यालयों में जाकर इस प्रशिक्षण का शत-प्रतिशत पालन करेंगे। उप शिक्षा निदेशक डायट सैदपुर डॉ राकेश सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण विद्यालयों में मील का पत्थर साबित होगा ।उन्होंने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि फरवरी माह से हम गाजीपुर जनपद में बेसिक शिक्षा में बहुत बड़ा बदलाव करेंगे। यह प्रशिक्षण प्रतिभागियों द्वारा प्री टेस्ट व पोस्ट टेस्ट ऑनलाइन भी किया जा रहा है जिसे शासन स्तर पर बैठे अधिकारी भी ऑनलाइन मानिटरिंग कर रहे हैं। 


अब तक का यह सबसे बड़ा शिक्षक प्रशिक्षण है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि आप के विद्यालयों में वह बच्चे पढ़ते हैं जो अपने भविष्य के बारे में भी नहीं सोच पाते हैं उन बच्चों को सजाने संवारने की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है आप ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करें और उन बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाएं जो आपके विद्यालयों में पढ़ते हैं आप अपने विद्यालय के बच्चों में ऐसी इच्छा शक्ति भरें कि वह आगे अपने भविष्य के बारे में चाहे जिस क्षेत्र में जाए मजबूती के साथ खड़े हो सके उन्होंने कहा कि शिक्षक स्वयं में आईना होता है 

सभी शिक्षक जो इस प्रशिक्षण से नई नई विधाये प्राप्त किए हैं उनका अपने विद्यालयों में जरूर प्रयोग करें जिससे बच्चे इतने सक्षम हो जाए कि शब्द या वाक्य को जब पढ़ें तो उसका अर्थ भी उनके समझ में आ जाए जिससे वह भविष्य में अपने आप को सक्षम बना सके इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया जिसमें उप शिक्षा निदेशक महोदय और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सहयोग किया ।खंड शिक्षा अधिकारी सदर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन नीरज सिंह ने किया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव, अभय चंद्र, प्रशिक्षक सतीश कुमार, अनिल मिश्रा ,अरविंद जयसवाल ,प्रभास कुमार, सौरभ पांडे ,जिला मंत्री जितेंद्र कुमार यादव उपस्थित थे ।सभी 150 प्रतिभागी उपस्थित थे।

'